हॉटस्पॉट: हर घर पर प्रशासन की नजर बस्ती। शहर के हॉटस्पॉट मिल्लतनगर, तुरकहिया व गिदही खुर्द में डीएम आशुतोष निरंजन के नेतृत्व में खाद्यान्न, दूध व अन्य आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाया जा रहा है। प्रशासनिक अमला सुबह व शाम तीनों स्थलों का भ्रमण कर रहा है। खुद डीएम मय दल-बल दोनों समय स्थिति का जायजा लेने इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं। हर घर पर प्रशासन की नजर है। यही नहीं हर घर तक जांच के लिए टीम भी जा रही है।
तीनों हॉटस्पॉट मोहल्लों में अब तक तकरीबन सात हजार घरों का सर्वे पूरा कर यहां रहने वाले परिवारों की जांच भी की जा चुकी है। छिटपुट को छोड़ सभी का स्वास्थ्य दुरुस्त पाया गया है। डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि हॉटस्पॉट मोहल्लों में दवा आदि पहुंचाने के लिए छह दुकानदारों की ड्यूटी है। इनके फोन नंबर सभी घरों तक पहुंचा दिए गए हैं। इन मोहल्लों की संवेदनशीलता को देखते हुए निगहबानी तेज कर दी गई है। यहां घर से बाहर भी निकलने पर पाबंदी है। इन मोहल्लों के हालातों की समीक्षा सुबह व शाम भ्रमण कर की जाती है। जरूरत के सामानों के लिए लेखपाल व अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उधर, पाबंदी के चलते यहां के रहने वाले लोग बच्चों के बीच समय काट रहे हैं। कोई खाना बना रहा है तो कोई बच्चों के साथ लूडो व कैरम खेलकर दिन काट रहा है। पाबंदी के चलते यहां के तमाम लोगों की दिनचर्या बदल गई है।
हर घर पर प्रशासन की नजर