आदेशों की उड़ रहीं धज्जियां, सड़कों पर सरपट दौड़ते वाहन




 

पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कानपुर के कई इलाकों में आदेशों की धज्जियां उड़ी। शहर में सड़कों पर वाहन सरपट दौड़ते नजर आए। वहीं कुछ चौराहों पर पुलिस तैनात दिखी। नवाबगंज में सड़कों पर सुबह से ही चहल-पहल दिखी। घरों के बहार निकलकर लोग यहां चर्चा करते दिखाई दिए। वहीं वीआईपी रोड पर सुबह से ही सख्ती बढ़ा दी गई। स्वरूप नगर की सड़कों पर भी सन्नाटा दिखा। काकादेव में दुकान के बहार झोले में पान, मसाला, सिगरेट बिकता मिला। कल्याणपुर जीटी रोड में गाड़ियों की भीड़ दिखी। सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त बाबा आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन को पहुंचे लेकिन पुलिस ने सभी को वापस लौटा दिया। बिना रोक-टोक के छपेड़ा पुलिया पर लोग खरीदारी करते दिखे।
कल्याणपुर जीटी रोड में गाड़ियों की भीड़ दिखी। कल्याणपुर क्रॉसिंग पर रिक्शे खड़े दिखाई दिए। कल्याणपुर आवास विकास 3 के शिव मंदिर चौराहे पर ठेले लगे और क्षेत्रीय लोगों की भीड़ रही। कल्याणपुर क्रॉसिंग पर फुटपाथ पर सब्जी की दुकानें लगीं। बर्रा 6 सब्जी मंडी में आज सुबह से ही पुलिस ने सख्ती दिखाई और ठेले नहीं लगने दिए