अरबन बैंक निदेशक जगदीश्वर प्रसाद सिंह ने कोरोना से लड़ने में डीएम बस्ती को दिये 5 लाख

वैश्विक महामारी घोषित हो जाने के बाद बस्ती जनपद में सहकारिता के क्षेत्र का अग्रणी बैंक अर्बन कोऑपरेटिव बैंक उस के प्रबन्ध  निदेशक जगदीश्वर प्रसाद सिंह  ओम जी तथा महासचिव /महा प्रबंधक महेंद्र सिंह तथा बैंक प्रबंधक अमितेश श्रीवास्तव ने आज जिला अधिकारी बस्ती को ₹500000 का चेक प्रदान किया श्री जगदीश्वर प्रसाद सिंह ने  अपेक्षा व्यक्त की हैै केेई जीीले में जो व्यवस्था ठप हो चुकी है उस व्यवस्था में मेरा पानी के बूंद का बराबर योग दान  जनता और समाज के काम आएगा।